WhatsApp Image 2024 09 24 at 14.36.44 jpeg

हल्द्वानी में भक्त प्रह्लाद की मूर्ति खंडित होने पर हंगामा, आरोपी लिया हिरासत में

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। सिंधी चौराहा स्थित होलिका ग्राउंड पर लगी भक्त प्रह्लाद की मूर्ति खंडित होने पर हिंदूवादी संगठनों ने र हंगामा किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया है। घटनास्थल पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया है। बताया जाता है कि सिंधी चौराहे स्थित होलिका ग्राउंड में भक्त प्रह्लाद की करीब सवा फीट की मूर्ति टूटने के बाद सोमवार की रात जमकर हंगामा हुआ।

यह भी पढ़ें:हल्द्वानी के व्यापारी से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 90 लाख से अधिक की ठगी

हिंदूवादी संगठन समेत अन्य लोग बड़ी संख्या में होलिका ग्राउंड में एकत्र होना शुरू हो गए और नारेबाजी करने लगे। हंगामे की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश कुमार यादव, एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसी बीच देर रात कुछ संगठन एवं अन्य स्थानीय लोगों ने होलिका ग्राउंड से वनभूलपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर जुलूस भी निकाला और जमकर नारेबाजी की।

Hosting sale

हल्द्वानी के होली ग्राउंड में लगी भक्त प्रह्लाद की मूर्ति तोड़ने वाले अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपी का नाम सोनू कुमार यादव बताया जाता है। उसने बताया कि गणपति विसर्जन के उससे मूर्ति गिर गई थी। अभियुक्त को हिरासत में लेने के बाद हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया है। फिलहाल पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है।

 

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top