on line

हल्द्वानी के व्यापारी से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 90 लाख से अधिक की ठगी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। साइबर ठगों ने हल्द्वानी के व्यापारी से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 90 लाख तीन हजार रुपये की ठगी कर ली। व्यपारी की तहरीर पर साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वृंदावन बिल्डर्स फर्म के स्वामी बरेली रोड पुरानी आईटीआई हल्द्वानी निवासी संजय कुमार पंत ने साइबर थाने में दी तहरीर में बताया कि उन्होंने फेसबुक अकाउंट पर 30 जुलाई को एक विज्ञापन देखा। उस पर क्लिक किया तो उन्हें जे07 फ्यूचर कैपिटल इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट ग्रुप्स एम स्टॉक नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया।

यह भी पढ़ें: दून अस्पताल के शाैचालय में मिली नवजात, सीट को तोड़कर निकाला बाहर

31 जुलाई को एक अन्य व्हाटसएप ग्रुप क्रूती175 से जोड़ा गया। इसमें शेयर मार्केट में पैसा इंवेस्ट करने के नाम पर ट्रेडिंग का प्रशिक्षण दिया गया। एक मुश्त अधिक लाभ कमाने का प्रलोभन देते हुए ठगों ने अपनी कंपनी को इंटरनेशनल बताया और 12 अगस्त को उन्हें एक अन्य ग्रुप से जोड़ा।
ग्रुप के माध्यम से उनका डीमेट खाता भेजा गया। इसमें लिंक के जरिये उन्होंने उसी दिन चेक के जरिये पांच लाख रुपये ट्रेडिंग के लिए जमा किए। उन्हें वॉलेट में 6.50 रुपये की राशि दिखाई गई। इसके बाद 22 अगस्त को उन्होंने सात लाख रुपये जमा किए। मुनाफा दिखाने के बाद और अधिक लाभ के लिए आईपीओ खरीदने का प्रलोभन दिया गया। विश्वास करते हुए उन्होंने 20 लाख रुपये जमा कर दिए।

Hosting sale

इसके बाद उनसे लकी ड्रॉ में 40 हजार शेयर जीतने की बात कही गई। वॉलेट की धनराशि भी करीब 62 लाख रुपये प्रदर्शित हो रही थी। उन्होंने रुपये निकालने चाहे तो बताया गया कि उन्हें 58 लाख तीन हजार रुपये तत्काल जमा करने होंगे, ऐसा नहीं करने पर धनराशि फ्रीज करने की धमकी दी गई।

इस पर उन्होंने छह सितंबर को दो आरटीजीएस से 58,03000 रुपये जमा किए। इसके बाद फिर उन्हें तीन लाख शेयर जीतने और बतौर जमानत 30 लाख रुपये जमा करने के लिए कहा गया। इस पर उन्हें ठगी होने का अहसास हुआ। साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top