Ph2 jpg

धौलछीना में हो तहसील का संचालन और थाने का निर्माण, जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से की मांग

खबर शेयर करें

धौलछीना/अल्मोड़ा। धौलछीना में तहसील संचालित करने और थाने का भवन बनाए जाने के लिए विकासखण्ड भैसियाछाना के जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर तहसील के संचालन और थाने के लिए भवन निर्माण की मांग की है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि वर्ष 2014 में भैसियाछाना विकासखण्ड मुख्यालय के धौलछीना में तहसील की स्वीकृत मिली थी। लेकिन दुर्भाग्यवश धौलछीना में आज तक तहसील संचालित नहीं हो पाई है। यही नहीं धौलछीना थाना भी वर्षों से आईटीआई कालेज भवन में संचालित किया जा रहा है। इससे क्षेत्र की जनता को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

Ph1

जिलाधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन देते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि धौलछीना में थाना का भवन निर्माण और तहसील का संचालन किया जाए। जनप्रतिनिधियों व लोगों का कहना है कि थाना भवन बाड़ेछीना में बनाये जाने की बातें चल रही है। लेकिन बाडेछीना में थाना भवन बनने से भैसियाछाना ब्लॉक के रीठागाड़ की जनता का कोई फायदा नहीं होगा। क्योंकि बाड़ेछीना पहुंचने के लिए रीठागाड़ पट्टी के अन्तिम इलाके के लोगों को पचास से साठ किलोमीटर तक की दूरी तय करनी पड़ेगी। इसलिए विकासखण्ड मुख्यालय धौलछीना में ही थाना भवन बनाया जाए जिससे लोगों को यहां पहुंचने में सुविधा होगी। जनप्रतिनिधियों व लोगों का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Hosting sale

ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष चन्दन सिंह मेहरा, व्यापार मंडल अध्यक्ष दरवान सिंह रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगल रावत, ग्राम प्रधान दीवान सिंह, ग्राम प्रधान दीवान मेहता, ग्राम प्रधान धरम सिंह, ग्राम प्रधान धीरज सिंह, ग्राम प्रधान हेमा बिष्ट, ग्राम प्रधान जगदीश पांडे मौजूद थे। वहीं रीठागाड़ी दगडिय़ों संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि धौलछीना में तहसील संचालित करवाने के लिए वे लंबे समय से शासन-प्रशासन से गुहार लगाते आ रहे हैं लेकिन आज तक यहां तहसील का संचालन नहीं हो पाया है। रीठागाड पट्टी के लोगों को अपने तहसील से संबंधित कामकाज के लिए अस्सी किमी दूर जिलामुख्यालय अल्मोड़ा जाना पड़ता है।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top