युवा सरकारी नौकरी के लिए कस लें कमर, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग-यूकेपीएससी(UKPSC) ने परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी दिया है। आयोग ने कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की तीन नई परीक्षाओं को शामिल किया है। जबकि पूर्व में जारी कैलेंडर की पांच परीक्षाओं की मुख्य परीक्षा में संशोधन करते हुए कैलेंडर जारी किया गया …