रामनगर । उत्तराखंड बोर्ड के प्रश्नपत्रों में इस बार बदलाव किया गया है। 10वीं में रंजन कला विषय में भी विद्यार्थियों को पहली बार लिखित परीक्षा देनी होगी। 12वीं के प्रश्न पत्रों में बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या 20 फीसदी बढ़ा दी है। बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो रही हैं।
बोर्ड ने जनवरी में में अपनी वेबसाइट पर सैंपल पेपर अपलोड कर दिए थे। दो और बड़े बदलाव परीक्षाओं से ठीक पहले किए गए हैं। इस वर्ष 12वीं के प्रश्नपत्र में संशोधन किया है। इसके तहत बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या में 20 फीसदी का इजाफा किया गया है। ये प्रश्न प्रतियोगिता की दृष्टि से या कथन और निष्कर्ष प्रकार के होंगे। इसके अतिरिक्त केस स्टडी, स्रोत और दक्षता आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। भाषा विषय हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी और बंगाली विषय के प्रश्न पत्रों में बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या बढ़ेगी। यह परिवर्तन सीबीएसई बोर्ड की तर्ज और नई शिक्षा नीति के तहत किया है। अब तब 10वीं में रंजन कला (ड्राइंग) के विषय में लिखित परीक्षा नहीं होती थी लेकिन इस वर्ष परीक्षार्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी।