रुड़की। रुड़की से दुखद खबर आ रही है। यहां मंगलवार शाम दो बाइक सवारों को एक रोडवेज बस ने कुचल दिया। बस 40 मीटर तक दोनों को घसीटते हुए ले गई। इससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती में कोर विश्वविद्यालय के पास हुआ। मृतकों की पहचान मन्नान (19) और शादाब (17) निवासी गढ़ी संघीपुर, लक्सर के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में भक्त प्रह्लाद की मूर्ति खंडित होने पर हंगामा, आरोपी लिया हिरासत में
हादसे के बाद दोनों को सिविल अस्पताल भिजवाया। लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। डॉक्टरों ने शवों को मार्चरी में रखवा दिया है।

