– ट्यूशन जाने की बात कहकर घर से निकले थे 5 बच्चे
चमोली। पनाई क्षेत्र के पास लोदियागाड़ गधेरे में नहाते समय दो स्कूली बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब 5 बच्चे ट्यूशन जाने के लिए घर से निकले और वे ट्यूशन न जाकर गधेरे में नहाने चले गए। नहाते समय एक बच्चा पानी के भंवर में फंस गया जिसे बचाने के लिए चारों बच्चे भी पानी में कूद गए। जिसमें दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक चमोली के पनाई गांव के 5 बच्चे ट्यूशन जाने की बात कहकर घर से गए थे लेकिन वे ट्यूशन न जाकर लोदियागाड़ गधेरे में नहाने चले गए। इसी बीच एक बच्चा पानी के भंवर में फंस गया जिसे बचाने के लिए सभी बच्चे पानी में कूद गए। दिव्यांशु (14) और गौरव (15) पानी के भंवर में फंस गए जिस वजह से दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंची और उनकी तलाश कर बाहर निकाला। थानाध्यक्ष राकेश चंद्र भट्ट ने बताया कि सोमवार देर शाम को नगर क्षेत्र के पांच किशोर पनाई गांव के ये बच्चे लोदियागाड़ गधेरे में नहाने गए थे। गधेरेे में पानी के तेज बहाव में दो बच्चे फंस गए जो बाहर नहीं निकल पाए।







Leave a Comment