Report ring desk
नई दिल्ली। अपैरल मेडअप्स एंड होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (एएमएच एसएससी) की बोर्ड मीटिंग में केयटी कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रेमल उदानी को एएमएच एसएससी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। प्रेमल उदानी ऋचा ग्लोबल एक्सपोट्र्स, गुरुग्राम के चेयरमैन वीरेन्द्र उप्पल का स्थान लेंगे।
उदानी अपने 38 साल के अपैरल और टेक्सटाइल इंडस्ट्री के अनुभव के साथ एएमएच एसएससी के चेयरमैन बने है। वह अभी क्लोथिंग फैन्यूफैक्चरर्स ऑफ इंडिया के बोर्ड ट्रस्टी और चेयरमैन हैं। इसके अलावा एईपीसी बोर्ड के सदस्य भी हैं। उदानी वर्तमान में मुंबई क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी है।