अल्मोड़ा। भैसियाछाना ब्लाक के सेराघाट स्थित नाली पाताल बत्तेश्वर मंदिर में 11मई से कुंडली महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस महायज्ञ में अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ जिलों के 111 गांवो के लोग कुंडली महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा में भाग लेंगे। कुंडली महायज्ञ में 111वेदियों पर 111पडित मंत्रोच्चारण करेंगे। निरंजनी अखाड़ा के108श्री श्री केशवा नंद गिरी महाराज की निगरानी में काशी के आचार्य हवन में मंत्रोचार करेंगे।
महारुद्र यज्ञ के लिए अलग से समिति बनाई गई है। सात दिवसीय कुंडली महायज्ञ श्रीमद् भागवत में विद्वान व पंडित, निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर कैलाश चंद्र महाराज, डोल आश्रम के कल्याणिका दास, जागेश्वर से धनपति शिवगिरी महाराज, बागेश्वर से शंकर गिरी महाराज, पूणे कोर्ट से रत्ïनागिरी महाराज भाग लेंगे और साथ ही क्षेत्र पंडित भी इसमें शामिल होंगे। समाजसेवी प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि महायज्ञ की सारी तैयारियां कर ली गई हैं। इसमें मातृशक्ति भी बढ़चढ़कर भाग ले रही है।

