नई दिल्ली। उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (यूडीओ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सैयद अहमद खान ने मिस फरहीन फातिमा (करेली-इलाहाबाद) को सुप्रीम कोर्ट में पहली महिला एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड की परीक्षा पास करने पर बधाई दी। डॉ. सैयद अहमद खान ने कहा कि यह बात काबिल ए तारीफ़ है कि आज के मुश्किल भरे दौर में हमारी बेटियां बुलंद हौसले के साथ हर फील्ड में कामयाबी हासिल कर रही है और देश का नाम रोशन कर रही है। फरहीन फातमा को इंडियन काउंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट्स ऑल इंडिया बार एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया।
मालूम हो कि एडवोकेट मिस फरहीन फातमा ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की कानूनी विंग में सदस्य हैं और वह अपनी सेवाएं देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। उन्होंने आगे कहा कि एडवोकेट मिस फरहीन को उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक, संयोजक और संरक्षक बहरुल उलूम की पोती और यूडीओ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. परवाज़ उलूम की भतीजी होने का सौभाग्य प्राप्त है।

