death 1 e1618457869993

नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत पर उठे सवाल

Report ring desk

हल्द्वानी। नशा मुक्ति केंद्र में एक मरीज की हालत खराब हो गयी। उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी थे। पिथौरागढ़ पुलिस की सूचना पर मुखानी पुलिस ने केंद्र पहुंचकर पूछताछ की।

पिथौरागढ़ जिले के थल निवासी प्रवीण कुमार टम्टा (25) को परिजनों ने नशा छुड़ाने के लिए 22 अक्तूबर को हरिपुर नायक स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। रविवार को हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल ले जाया गया था। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नशा मुक्ति केंद्र के लोगों ने युवक के शव को थल स्थित घर भेज दिया। इस मामले में परिजनों ने थल पुलिस से शिकायत की।

आदर्श जीवन नशा मुक्ति केंद्र के निदेशक राजीव जोशी ने बताया कि प्रवीण के जीजा केंद्र में कर्मचारी हैं। उनके कहने पर ही शव एंबुलेंस से थल भेज दिया गया था।

Follow us on Google News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top