हरिद्वार। सीबीआई ने हरिद्वार के भेल स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। प्रिंसिपल संविदा कर्मियों से उनकी नौकरी की एवज में 10 हजार रुपए प्रति माह की रिश्वत मांग रहा था। कर्मचारी अब
तक 10 महीनों में 80 हजार रुपये रिश्वत दे भी चुके थे। जब कर्मचारी परेशान हो गए तो उन्होंने सीबीआई से इसकी शिकायत की। जिसके बाद टीम ने छापा मारकर प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया।
सीबीआई के मुताबिक, हरिद्वार के रानीपुर के केंद्रीय विद्यालय भेल का प्रिंसिपल राजेश कुमार स्कूल में संविदा कर्मियों से उनकी नौकरी जारी रखने के लिए सुपरवाइजर के माध्यम से 10 हजार रुपए प्रति माह की रिश्वत मांग रहा था। आरोपी प्रिंसिपल ने 10 महीनों के लिए 8 कर्मचारियों से 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। कर्मचारियों ने इतनी रकम देने से असमर्थता दिखाई।
यह भी पढ़ें: बाइक की टक्कर से झील में गिरा शिक्षक, ऐसे बची जान
मोल भाव करने के बाद प्रिंसिपल, कर्मचारियों से 50 से 60 हजार रुपए हर महीने लेने के लिए राजी हो गया। ऐसे में एडवांस के तौर पर 30 हजार रुपए की रकम लेने की बात हुई। इसकी शिकायत मिलने पर सीबीआई की टीम ने आरोपी राजेश कुमार को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।