रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।
12वीं का रिजल्ट 80.26 फीसदी जबकि 10वीं का 76.91 फीसदी रहा। हाईस्कूल (10वीं) में टिहरी के गौरव सकलानी ने 98.20 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है जबकि पूर्णानंद इंटर कॉलेज, जसपुर की छात्रा ब्यूटी वत्सल ने 96.60 फीसदी अंक हासिल कर इंटर (12वीं) में पूरे प्रदेश में टॉप किया है। इस बार ढाई लाख से अधिक छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में बैठे थे।