देहरादून। अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने प्रदेश के सभी आशा एवं फैसिलिटेटर व प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। महासंघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेनू नेगी ने रानी पोखरी थाना रोड स्थित भोगपुर में आशा एवं आशा फैसिलिटेटरो के साथ नए साल का जश्न मनाया। इस मौके पर रेनू नेगी ने प्रदेश के सभी आशा एवं आशा फैसिलिटेटरों को नए साल की शुभकामनाएं दी।
रेनू नेगी ने आशा एवं फैसिलिटेटरो को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की चौथी लहर आ गई है। हमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्धारा कोरोना के रोकथाम के लिए जो निर्देश दिए गए हैं, इन दिशा-निर्देशों का पालन करना है। उन्होंने कहा कि हमें अपने-अपने क्षेत्रों में और जिम्मेदारी से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत हैं, अपने काम को ईमानदारी व निष्ठापूर्वक करना हमारा लक्ष्य है। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेनू नेगी, आशा कार्यकर्ता सरिता उपाध्याय, सरिता राणा, संध्या नवानी, कौशिल्या तिवारी, रेखा रावत, कृष्णा भंडारी, रेखा देवी, लक्ष्मी पुंडीर, मंजू देवी समेत दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

