– वैस्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया ने किया वॉकथॉन का आयोजन
– देश के 26 शहरों में में आयोजित वॉकथॉन में 8 हजार लोगों ने लिया भाग
Report ring Desk
नई दिल्ली। वैस्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से अखिल भारतीय राष्ट्रीय वैस्कुलर दिवस का आयोजन किया गया जिसमें देश के 26 शहरों में अंगविच्छेद मुक्त भारत के थीम पर एक वॉकथॉन का आयोजन किया गया जिसका प्रमुख उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। ‘एक मील चलो, मुस्करा कर जीओ’ जागरूकता संदेश के साथ दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से शुरू हुआ वॉकथॉन इंडिया गेट की परिक्रमा कर वापस नेशनल स्टेडियम पहुंचा। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया विजन’ के मद्देनजर वीएसआई ने वॉकथॉन का आयोजन किया जिसका मुख्य लक्ष्य शरीर के अंग विच्छेद की स्थिति पैदा करने वाले कारणों- डायबीटीज, धूम्रपान, ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल बढऩे से बचना है।

वैस्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया के सचिव डा. तपिश साहू ने बताया कि हमारा मिशन एम्प्युटेशन फ्री इंडिया बनाने के मकसद से संपूर्ण वैस्कुलर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा सभी समुदायों को अधिक स्वस्थ बनाना है। अभियान में पूरे देश के लोगों का उत्साह देख कर हम बहुत प्रोत्साहित हैं। आज राष्ट्रीय वैस्कुलर दिवस पर देश भर के 26 शहरों में एक साथ वॉकथॉन का आयोजन किया गया जिसमें आठ हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया।
इस पहल को अपना समर्थन देने के लिए कई अन्य प्रसिद्ध वैस्कुलर सर्जन उपस्थित रहे जिनमें डॉ. वीएस बेदी, डॉ.कर्नल कुमुद राय, डॉ. राजीव पारख, डॉ. तरूण ग्रोवर, डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. अजय यादव, डॉ. रावुल जिंदल और डॉ. अपूर्व श्रीवास्तव (कोषाध्यक्षए वीएसआई) खास तौर से उल्लेखनीय हैं।

