अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में शादी समारोह में उस समय विघ्न पड़ जब जयमाला के समय दूल्हा जमीन पर गिर गया। उसे बारातियों ने संभाला कुछ देर बाद स्थिति सामान्य होने पर दूल्हा फिर से गश खाकर गिर गया। बार बार दूल्हे का स्वास्थ्य बिगड़ता देख दुल्हन पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया।
जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के चौखुटिया के एक गांव में बीते शनिवार को धूमधाम से बरात गयी थी। बरात दुल्हन के यहां पहुंचने पर विवाह की शुरुआती रश्में सही से पूरी हो गयी लेकिन जैसे ही जयमाला का समय आया तो दूल्हा मंच पर पहुंचते ही कांपने लगा और जमीन पर गिर गया। इससे शादी के माहौल में अफरा तफरी मच गयी। बताया जाता है कि दूल्हे के मुंह से झाग भी निकल रहा था वहीं आंशिक रूप से उसकी जीभ भी कट गई थी। दूल्हे के परिजनों ने फार्मासिस्ट को बुलाया परीक्षण करने पर पता चला कि दुल्हे का बीपी बढ़ा हुआ है जिसके कारण जयमाला का कार्यक्रम रोक दिया । वहीं वर और वधू पक्ष दोनों मायूस हो गए। इसके बाद रविवार की सुबह फिर से दूल्हे को दो बार मिर्गी जैसे दौरे पड़े। इस स्थिति में बरात बिना दुल्हन के वापस लौट गई।


Leave a Comment