नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी कर सकते हैं। देश के लगभग लगभग 9.4 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 20 हजार करोड़ रुपये की पीएम किसान सम्मान निधि ट्रांसफर की जाएगी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत करोड़ों किसानों को सरकार हर वर्ष 6 हजार रुपए देती है। यह राशि दो हजार की तीन किस्तों में दी जाती है। अब तक इस योजना की 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। केन्द्र सरकार की यह योजना देशभर के किसानों के बैंक खातों में सीधा ट्रांसफर की जाती है। देश में कई किसान ऐसे हैं जो आज भी खेती के जरिए ज्यादा कमाई नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे किसानों के लिए मोदी सरकार ने वर्ष 2019 में ऐसे किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी।

