चमोली । विजिलेंस ने आबकारी इंस्पेक्टर को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी शराब ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहा था। रिश्वत न देने पर शराब की निकासी पास न करने की धमकी दे रहा था। विजिलेंस की यह लगातार दूसरे दिन दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
एक व्यक्ति ने विजिलेंस के हेल्पलाइन नंबर 1064 पर शिकायत दी थी कि उनकी गैरसैण जिला चमोली में अंग्रेजी शराब की दुकान है। उनकी एक अन्य दुकान बोईताल में है, जिसे उनके पार्टर चलाते हैं।
शराब की दुकान का वह नियमित रूप से राजस्व दे रहे हैं। इसके बावजूद भी निकासी पास न होने का डर दिखाने के एवज में कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी इंस्पेक्टर जयबीर सिंह उनसे 30 हजार रिश्वत की मांग कर रहा है।

शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने आरोपित आबकारी इंस्पेक्टर को उसके किराए के आवास शक्तिनगर कर्णप्रयाग जिला चमोली से 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि शनिवार को विजलेंस ने जमीन के सीमांकन के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पौड़ी में कानूनगो को रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। विजिलेंस की आज दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही।

