Report ring desk
हल्द्वानी। प्रेमपुर लोश्ज्ञानी से तीन दिन पहले लापता हुए किशोर का पता नहीं चल पाया है। किशोर की बरामदगी नहीं होने पर बुधवार को फिर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने जाम लगाने की कोशिश की। एसपी व सीओ ने लापता किशोर के परिजनों से वार्ता कर जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया।
प्रेमपुर लोश्ज्ञानी निवासी गीता देवी 24 अप्रैल को सुबह मार्निंग वाक पर 15 साल के बेटे सुजल के साथ निकली थी। वाक के बीच सुजल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया।
सुजल बिड़ला स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र है। जिसके बाद मुखानी पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मगर कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस के रवैये से नाराज लोग मंगलवार को चौराहे पर धरने पर बैठ गए।
सड़क जाम होने पर सीओ भूपेेंद्र सिंह धौनी ने मौके पर पहुंच लोगों को शांत कराया। वहीं, बुधवार सुबह लोगों का गुस्सा फिर फूट पड़ गया। स्थानीय लोग दोबारा प्रेमपुर लोश्ज्ञानी चौराहे पर पहुंच गए। इस बीच एसपी हरबंस सिंह और सीओ बीएस धौनी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद लोगों को शांत कराया गया।