Report ring Desk
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अब छह से बारह साल के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। डीसीजीआई की तरफ से कोरोना वैक्सीनेशन को मंजूरी मिल गई है।
भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने 6 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) प्रदान किया। इसके अलावा दवा नियामक ने दो और टीकों को मंजूरी दी है। कोर्विवैक्स को 5 से 12 वर्ष के आयु वर्ग के लिए ईयूए दिया गया है और जायडस कडिलाकी दो खुराक वाली कोविड-19 वैक्सीन वयस्कों के लिए स्वीकृत की गई है।