WhatsApp Image 2024 04 25 at 11.15.38 jpeg

एप्रेन पहनकर एसटीएच के डॉक्टर्स रूम से की चोरी, ऐसे आया पकड़ में

हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल से एप्रेन पहनकर डॉक्टरों का लैपटॉप और अन्य सामान चुराने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके घर से चोरी हुआ सामान भी बरामद कर लिया है। बताया जाता है कि उसने नशा करने के लिए चोरी की थी।

मेडिसिन विभाग के डॉक्टर राहुल सिंह ने 22 अप्रैल को पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि किसी ने इमरजेंसी और मेडिसिन विभाग के डॉक्टर रूम से लैपटॉप, मोबाइल सहित कई सामान चोरी कर लिया है। साथ ही पुलिस को सीसीटीवी की फुटेज भी उपलब्ध कराई थी।

कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच मेडिकल चौकी के उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार को सौंपी। पुलिस ने 30 सीसीटीवी की फुटेज की जांच की। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बुधवार को बहुउद्देशीय भवन में चोरी का खुलासा किया। बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद मानपुर पश्चिम देवलचौड़ हल्द्वानी निवासी अरुण पाठक 34 को पकड़ा। आरोपी और उसके भाई के पास करोड़ों की संपत्ति है। साथ ही परचून की दुकान और जिम भी है। अरुण पाठक नशे का आदी है। नशे की लत पूरा करने के लिए उसने चोरी की।

 

चोरी का किसी को शक न हो इसलिए अरुण पाठक ने पहले डॉक्टर रूम से एप्रेन चोरी किया। उसे पहना और डॉक्टर के रूम में घुसा। वहां से टेबलेट, दो मोबाइल फोन, दो पावर बैंक, पांच चार्जर , स्मार्ट वॉच, दो पल्स ऑक्सीमीटर, एयर बर्ड चुराकर एचएन इंटर कॉलेज के पास पहुंचा। यहां उसने एप्रेन उतारकर फेंक दिया। चोरी का सामान लेकर घर चला गया।

Follow us on Google News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top