रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में भीषण बारिश की वजह से भारी भूस्खलन भूस्खलन ने तबाही मचा दी। दुकानों में पहाड़ का मलबा गिरने से कई दुकानें मलबे में दब गई। इस भूस्खलन में दस से बारह लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है। उन्हें एसडीआरएफ की टीम तलाशने की कोशिश कर रही है। रुद्रप्रयाग आपदा प्रबंधन अधिकारी के मुताबिक भूस्खलन में दस से 12 लोगों के दबने की आशंका जताई गई है।
घटना गौरीकुंड डाट पुलिया के समीप की बताई जा रही है जहां बीती रात करीब डेढ़ बजे हुए भूस्खलन की वजह से दो दुकानें और एक खोखा पहाड़ी से आए मलबे में दबने की सूचना है। सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। भारी बारिश एवं ऊपर से बोल्डर गिरने के कारण सर्च एवं रेस्क्यू कार्य को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा।

