Report ring desk
रुद्रपुर। महिला काम पर जाने के लिए निकली और पीछे से उनकी सात वर्षीय सबसे छोटी बेटी नेहा भी आ गई। इस दौरान उसे बस ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रुद्रपुर के प्रीत विहार स्थित जीडी गोयनका स्कूल की बस से कुचलकर सात साल की बच्ची की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने चालक से मारपीट कर बस पर पथराव करते हुए हंगामा किया। उन्होंने शव सड़क पर रखकर जाम लगाया। इस दौरान पुलिस से कईं बार उनकी नोकझोंक भी हुई। करीब चार घंटे तक चले हंगामे के बाद लोग किसी तरह शांत हुए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मूल रूप से गांव बावनपुर बिलासपुर जिला रामपुर निवासी संजीव शर्मा करीब आठ साल से प्रीत विहार फाजिलपुर महरौला में पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते हैं। संजीव सिडकुल की एक फैक्टरी में नौकरी करते हैं। पत्नी भी नौकरी करतीं हैं। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे पत्नी काम पर जाने के लिए निकली और पीछे से उनकी सात वर्षीय सबसे छोटी बेटी नेहा भी आ गई। इसी दौरान नेहा सड़क से निकल रही जीडी गोयनका स्कूल की बस के पिछले टायर की चपेट में आ गई और सिर कुचल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


