Report ring desk
देहरादून। सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी गोल्डन कार्ड की सुविधा छोड़ सकते हैं। कार्ड के लिए की जा रही अंशदान कटौती भी तत्काल बंद कर दी जाएगी। लंबे समय से सेवानिवृत्त कर्मचारी मांग कर रहे थे कि उन पर गोल्डन कार्ड योजना जबरन न थोपी जाए।
मामले में शासन की ओर से जारी आदेश के बाद शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत जो भी राजकीय पेंशनर राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत आते हैं, उन्हें किसी भी समय इस योजना से बाहर जाने की अनुमति होगी। राजकीय पेंशनर्स जो योजना से बाहर जाने का विकल्प चुनेंगे, उनसे अंशदान की कटौती तत्काल रोक दी जाएगी। पेंशनर्स से कवरेज के आगामी वर्षों में भी किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी।


