Report ring desk
हल्द्वानी। जिला विकास प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृति और रेरा नियमों में सख्ती के विरोध में आयोजित ट्रैक्टर रैली को पुलिस-प्रशासन ने मंडी गेट पर रोक दिया। इसके बाद दोपहर 4 बजे तक हंगामे की स्थिति बनी रही। रियल स्टेट कारोबार से जुड़े लोग और किसान बुद्ध पार्क तक रैली निकालने की मांग कर रहे थे।
जिला प्रशासन ने प्राधिकरण और रेरा नियमों के पालन को लेकर सख्ती के निर्देश दिए हैं। प्लाटिंग कारोबार करने के लिए सड़क, पार्क और अन्य सुविधाओं जरूरी बताई गई हैं।
सख्ती के विरोध में जमीनों की रजिस्ट्री का काम लगभग बंद पड़ा है। शनिवार को ट्रैक्टर रैली के जरिये प्रदर्शन की तैयारी थी। 300 से अधिक ट्रैक्टर मंडी गेट पहुंचे मगर प्रशासन ने रैली को रोक दिया। मंडी गेट पर किसानों और रियल स्टेट कारोबार से जुड़े प्रदर्शनकारियों के जमा होने से बरेली रोड पर जाम की स्थिति बनी रही।