श्योपुर(मप्र)। कांग्रेस के विधायक ने जनता से अपील की है कि वे उन्हें गधे पर बिठाकर जुलूस निकालें। पूरे शहर में जुलूस निकालकर बाद में श्मशान घाट तक ले जाएं और वहां पूजा पाठ कराया जाए। श्योपुर के विधायक बाबू जंडेल का इसके पीछे तर्क यह है कि उन्हें इस तरह से गधे में बिठाकर घुमाने से बारिश होगी। उनका कहना है कि यह इंदौर इलाके का टोटका है, इससे निश्चित ही बारिश होगी।
विधायक का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया की एक पोस्ट से पता चला कि उज्ïजैन इलाके के किसी सरपंच को जनता ने गधे पर बैठाकर जुलूस निकाला था और श्मशान में जाकर पूजा पाठ की थी उसके बाद इलाके में तत्काल बारिश हो गई थी। अब वह इसे खुद पर आजमाना चाहते हैं। जंडेल का कहना है कि वह श्योपुर के मुखिया हैं। जनता उन्हें गधे में बिठाकर जुलूस निकाले। उनका कहना है कि कम बारिश की वजह से धान की फसल की बुआई ठीक से नहीं हो पा रही है। बिजली कम आने की वजह से ट्यूबवेल ठीक से नहीं चल पा रहे हैं। किसानों की फसलों काो सूखने से बचाने के लिए विधायक ने खुद को गधे पर बैठाकर जुलूस निकालने की इच्छा जाहिर की है। ताकि इलाके में बारिश हो सके।

