RAVAN

नहीं रहे रामायण के ‘रावण’ अरविंद त्रिवेदी

खबर शेयर करें

Report ring Desk

अभिनेता और पूर्व सांसद अरविंद त्रिवेदी का मंगलवार की देर रात मुंबई में निधन हो गया। 82 वर्षीय दिग्गज अभिनेता पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे। रामानंद सागर की रामायण में रावण के किरदार निभाने के बाद वह आज तक रावण के नाम से ही जाने जाते हैं। उन्होंने लगभग 300 हिंदी और गुजराती फिल्मों में अभिनय किया। वह 1991 से 1996 तक सांसद रहे। दिग्गज अभिनेता का अंतिम संस्कार 6 अक्टूबर को मुंबई में होगा।

अरविंद त्रिवेदी के सहकलाकारों में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी ने दिवंगत अभिनेता की तस्वीरें साझा कीं और लिखा, ‘बहुत दुखद समाचार है कि हमारे सबके प्यारे अरविंद भाई (रामायण के रावण) अब हमारे बीच नहीं रहे भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। मैं अवाक हूं मैंने पिता तुल्य, मेरे मार्गदर्शक, शुभचिंतक और सज्जनको खो दिया है।’

Hosting sale Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top