-हुड़दंगियों ने कांवड़ मेले में सरकारी सम्पत्तियों को पहुंचाया था नुकसान
देहरादून। कांवड़ मेले में हुड़दंगियों द्वारा किए गए सम्पत्तियों के नुकसान की भरपाई अब उन्हें से की जाएगी। इस संबंध में नुकसान की समीक्षा की गई, क्षतिग्रस्त सम्पत्तियों के संबंधित थानों से नोटिस जारी किए जा रहे हैं। राज्य में जुलाई में कांवड़ मेला शुरू हुआ था जो 2 अगस्त तक चला। कांवड़ मेले में हुड़दंगियों ने कई जगहों पर बवाल और तोडफ़ोड़ की गई थी जिससे सरकारी सम्पतियों को नुकसान पहुंचा था।
गढ़वाल रेंज के आईजी ने बताया कि कांवडिय़ों की ओर से किए गए नुकसान की वीडियोग्राफी करने के साथ ही कई मौकों पर नाम और पते दर्ज किए गए हैं। अब सम्पतियों के नुकसान का आंकलन वीडियोग्राफी से चल रहा है। इसमें नुकसान की भरपाई नुकसान करने वाले से वसूली जाएगी। उन्होंने बताया कि कई लोगों के नाम पहले ही दर्ज किए गए हैं और कुछ लोगों का चिन्हींकरण उनके वाहनों के नम्बरों के आधार पर किया जाएगा। चिन्हींकरण करने के बाद संबंधित थानों से इन्हें नोटिस भेजकर थाने में बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कांवडिय़ों के विवाद से संबंधित हरिद्वार और टिहरी में 12 मुकदमे दर्ज हैं। कुछ मामलों में केस दर्ज नहीं हैं, उनकी समीक्षा की जाएगी।