हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने 3 किलो 14 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ काठगोदाम थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी के वाहन को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार काठगोदाम थाना अध्यक्ष विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा खेड़ा तिराहा गौलापार के पास चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इसे भी पढ़ें: कनेक्शन लगाने के लिए 15 हजार रिश्वत मांग रहा जेई रंगेहाथ गिरफ्तार
इस दौरान पुलिस को आर्टिगा कार आती दिखायी दी पुलिस ने वाहन को रोकर जब चैकिंग की तो उसमें पुलिस को 3 किलो 14 ग्राम चरस बरामद हुयी। पुलिस द्वारा इस सम्बंध में जब वाहन चालक नन्दन सिंह पुत्र भवान सिंह निवासी ग्राम बेड़चूला थाना मुक्तेश्वर से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह उक्त सामान उसने देवीधूरा चम्पावत में एक अज्ञात व्यक्ति से लिया है जिसे वह बेचने के लिये हल्द्वानी रोडवेज के पास ले जा रहा था। पुलिस ने वाहन को सीज करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।