नीतीश कुमार ने रविवार सुबह राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि वे महागठबंधन से अलग होने का फैसला कर चुके हैं। इसके बाद शाम होते-होते उन्होंने नौंवी बार भाजपा के समर्थन से सीएम पद की शपथ भी ले ली।
उन्होंने कहा, “बीजेपी के साथ पहले भी थे. अब वापस आ गए हैं. पहले भी थे, बीच में कहीं गए. फिर हमारी पार्टी के लोगों को लगा तो हम वापस आ गए. अब सब दिन के लिए हम लोग एक ही साथ रहेंगे जो शुरू से थे. फिर आ गए अब इधर-उधर जाने का सवाल नहीं है.” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मंत्रीमंडल में जल्द ही विस्तार होगा. वे बोले, “आज कुछ लोगों का शपथग्रहण हो गया है जल्द ही बाकी लोगों का हो जाएगा.” नीतीश बोले, “मेरे साथ दो लोग उपमुख्यमंत्री रहेंगे. सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं.”

