हल्द्वानी। दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में नामजद दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी मुकेश बोरा को यूपी से गिरफ्तार किया है।
नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के गंभीर आरोप लगे हैं । मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही मुकेश बोरा फरार चल रहा था।
यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश नरेंद्र जी होंगे उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस

विगत एक सितंबर को मुकेश बोरा के खिलाफ लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली विधवा ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उसकी कच्ची नौकरी को पक्का करने के नाम पर मुकेश ने उसे काठगोदाम स्थित एक होटल में बुलाया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। महिला के 164 के बयान हुए तो उसने आरोप लगाया कि मुकेश की उसकी बेटी पर भी बुरी नजर थी। जिसके बाद मुकदमे में पॉक्सो बढ़ाई गई थी।

