Alaknanda

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा, अलकनंदा में समाया टैंम्पो ट्रैवलर

खबर शेयर करें
– राहत और बचाव कार्य जारी, 2 की मौत, 7 घायल, 10 लापता

रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर गुरुवार सुबह एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गया। बताया जा रहा है कि वाहन में 19 लोग सवार थे।  सूचना के अनुसार 2 लोगों की मौत हो गई है, 7 घायल बताए जा रहे हैं जबकि 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसे में तीन लोग बस से छिटककर बाहर गिर गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। बाकी यात्रियों के बस समेत नदी में बहने की सूचना मिल रही है। दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है। हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। प्रशासन द्वारा त्वरित सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैम्पो ट्रैवलर में 19 लोग सवार थे। टैम्पो ट्रैवलर में राजस्थान के उदयपुर से यात्रा पर आए एक परिवार के 17 लोग थे। हादसे के दौरान 10 लोग वाहन से छिटककर बाहर गिर गए, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, बाकी वाहन सहित सीधे नदी में बह गए।

Bus

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी दी कि अब तक नौ लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है, जिनमें से कुछ की मौत हो चुकी है। शेष यात्रियों की तलाश के लिए नदी में खोज अभियान जारी है। घटनास्थल पर एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। प्रशासन द्वारा त्वरित सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

ट्रक ने बस को पीछे से मारी थी टक्कर

बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में रेस्क्यू अभियान जारी है। घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती बस के ड्राइवर सुमित का कहना है कि उनकी गाड़ी को पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी। बस के चालक का कहना है कि उनके वाहन को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी थी। बस में चालक समेत कुल 20 लोग सवार थे। 10 लोग हादसे के समय छिटककर बाहर गिर गए थे। इन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। रुद्रप्रयाग एसपी ने बताया कि 3 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। 9 लोगों की तलाश जारी है।

 

ट्रक की टक्कर लगने के बाद बस अनियंत्रित हो गई और दुर्घटना का शिकार हो गई। टेंपो ट्रैवलर में सवार सभी तीर्थयात्री बदरीनाथ दर्शन करने जा रहे थे।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top