-‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान
नई दिल्ली। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र की ओर से चलाए जा रहे ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कालेज में छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण की शपथ लने के साथ 75 वृक्ष रोपे। भारती कालेज की एनएसएस टीम व उद्यान समिति ने नेहरू युवा केन्द्र के साथ मिलकर अमृत वाटिका का निर्माण भी किया गया।
कॉलेज की प्राचार्या प्रो. सलोनी गुप्ता ने छात्राओं और कॉलेज के कार्मिकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमृत काल के पंच प्रण की शपथ भी दिलवाई। इसके तहत छात्राओं ने देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करने, देश की एकता के लिए सदैव प्रयासरत रहने, राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करने और देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहने का प्रण लिया।
कार्यक्रम में मौजूद स्टाफ और छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया।भारती कालेज की एनएसएस योजनाधिकारी डॉ. आशा तिवारी ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र, दक्षिण पश्चिम जिले के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों और देश की सुरक्षा के लिए समर्पित जांबाजों के प्रति सम्मान प्रकट किया गया। उल्लेखनीय है कि अभियान के तहत देश भर में 9 से 30अगस्त तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।पहले चरण में 15 अगस्त तक वृक्षारोपण करके स्कूल-कालेजों और सार्वजनिक निकायों में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा।


