देहरादून। आशा फैसिलिटेटरों को 20 दिन का मोबिलिटी देने, पीएलए बैठक का मानदेय बढ़ाकर एक हजार रुपए करने, आशाओं को दिए जाने वाले प्रोत्साहन भत्ते में दस प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने, ग्रामीण क्षेत्र में आशा फैसिलिटेटरों को डेंगू सर्वे हेतु ढाई हजार मानदेय दिए जाने और आशा फैसिलिटेटरों को सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिगत नियमावली अच्छादित किए जाने की मांग को लेकर आशा फैसिलिटेटरों के शिष्टमंडल ने आशा कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेनू नेगी के नेतृत्व में अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से मुलाकात की।
मुलाकात में संगठन के पदाधिकारियों ने 19 दिसम्बर 2016 का शासनादेश का जिक्र करते हुए कहा कि इस शासनादेश के अनुरूप हमें कोई धनराशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। अपर सचिव चिकित्सा आनंद श्रीवास्तव के सम्मुख संगठन के पदाधिकारियों ने आशा/आशा फैसिलिटेटर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर की समस्याओं को रखा। इस पर अपर सचिव चिकित्सा की ओर से सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा, जिला मंत्री संगीता रानी एवं आशा फैसिलिटेटर लक्ष्मी कुकरेती मौजूद थे।

