झारखंड में कई दिनों से चल रहा राजनीतिक ड्रामा खत्म हो गया है। ईडी ने हेमंत सोरेन को घंटों चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। ईडी काफी समय से हेमंत सोरेन को नोटिस भेज रही थी, लेकिन सोरेन उक्त एजेंसी के सामने पेश होने से बच रहे थे। माना जा रहा है कि ईडी के पास सोरेन के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। इस बीच जब उन्हें अहसास हो गया कि अब गिरफ्तारी से नहीं बचा जा सकता, तो उन्होंने राज्यपाल के सम्मुख अपना इस्तीफा दे दिया। अब चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री चुन लिए गए हैं।
बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और परिवहन मंत्री चंपई सोरेन हेमंत सोरेन की जगह लेंगे। गौरतलब है कि हेमंत सोरेन से कथित जमीन घोटाले के मामले में ईडी ने लगभग 7 घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले हेमंत सोरेन ने झारखंड के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। जानकार सूत्रों के मुताबिक हेमंत सोरेन से इस मामले पर अधिकारियों से चर्चा की और घोषणा की कि वह पद छोड़ने के बाद ही गिफ्तारी वाले ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे। इसके बाद ईडी के संबंधित अधिकारी उन्हें राज्यपाल से मिलवाने ले गए। यहां बता दें कि अगर कोई मुख्यमंत्री तीन बार ईडी से समन से बचता है तो उसे मनी लॉंड्रिंग रोधी नियमों के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है। गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ने एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर हिंदी कविता पोस्ट की। यह एक विराम है जीवन महासंग्राम है हर पल लड़ा हूं, हर पल लड़ूंगा पर समझौते की भीख मैं लूंगा नहीं हार में, क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं लघुता न अब मेरी छुओ तुम हो महान, बने रहो अपने लोगों के हृदय की वेदना मैं व्यर्थ त्यागूंगा नहीं हार मानूंगा नहीं.. जय झारखंड

