मसूरी। साड़ी पहने, गले में हार पहने और श्रृंगार करके फांसी के फंदे पर लटके एक युवक को जब लोगों ने देखा तो हर कोई हतप्रभ था। मसूरी के एलबीएस प्रशासनिक अकादमी में यह हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अब पुलिस आत्महत्या के इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है कि आखिर युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया। युवक को जानने वाले और उसके सहयोगी भी यही कह रहे हैं कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।
मसूरी के एलबीएस प्रशासनिक अकादमी के सरकारी क्वार्टर में एक 22 वर्षीय युवक अनुकूल रावत फंदे पर लटका मिला। फंदे पर लटके अनुकूल के पहनावे और मेकअप ने इस घटना को नया मोड़ दे दिया है। इंस्पेक्टर मसूरी अरविंद चौधरी के अनुसार अनुकूल ने सफेद-गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी, जिस पर फूल बने हुए थे। उसने गले में आर्टिफिशियल हार और गुलाबी रंग का ब्लाउज पहना था और चेहरे पर महिलाओं वाला मेकअप किया था। यही नहीं बालों का स्टाइल भी महिलाओं की तरह किया था।
इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके से अनुकूल का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है। मोबाइल फारेंसिक टीम के जरिए अनलॉक किया जाएगा और यह पता लगाया जाएगा कि सोशल मीडिया पर वह किस तरह के लोगों के संपर्क में था। अनुकूल ने श्रीनगर से 12वीं पास की थी और कम उम्र में ही नौकरी लगने से उसके परिवार के लोग बहुत खुश थे।


