नैनीताल। कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगना अब आम बात हो गई है। इस मार्ग में आए दिन जाम लगने से लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। कई बार एम्बुलेंस भी जाम में फंस जाती है। रविवार को भी कैंची धाम में लम्बा जाम लग गया, इस जाम में एंबुलेंस भी फंस गई जिसमें बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट चौक बाजार के एक मरीज को इलाज के लिए हल्द्वानी ले जाया जा रहा था, लेकिन एम्बुलेंस जाम में फंसी रह गई जिससे मरीज ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को कैंची धाम में वाहनों का लम्बा जाम लग गया था जिसमें एक एम्बुलेंस भी फंस गई। बताया जा रहा है कि बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट चौक बाजार के जगमोहन सिंह की रविवार को एकदम तबीयत गई थी। उन्हें 108 एम्बुलेंस से हल्द्वानी ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में यह एम्बुलेंस खराब हो गई। फिर एक निजी एम्बुलेंस से मरीज को हल्द्वानी ले जाया जा रहा था। लेकिन कैंचीधाम में लगे जाम में एम्बुलेंस भी फंस गई। जिससे अस्पताल पहुंचने से पहले ही जगमोहन ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि एम्बुलेंस रात साढ़े 9 बजे हल्द्वानी पहुंची और पेसेंट को एक निजी अस्पताल में दिखाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Leave a Comment