न्यूज़

एक रुपये में लें पेयजल कनेक्शन

जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को मिलेगा पेयजल कनेक्शन
By Naveen Joshi 

खटीमा। शासन की ओर से जल जीवन मिशन कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। इसका उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण को बेहद सस्ते दामों पर पानी उपलब्ध कराना है। इसमें कनेक्शन चार्ज मात्र एक रुपये लिया जाएगा।

शासन से आदेश आने के बाद जल संस्थान ने इस पर काम शुरू कर दिया है। जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक एसके शर्मा की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि निजी घरेलू संयोजन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बनी योजनाओं से उपभोक्ताओं को एक रुपये शुल्क पर कनेक्शन दिया जाएगा। इसके लिए उपभोक्ता को 25 रुपये का आवेदन फार्म और एक रुपये कनेक्शन शुल्क देकर विभाग में जमा कराना होगा। इसके बाद उसका कनेक्शन लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *