हरिद्वार । हरिद्वार के धनौरी में गंगनहर में दो बच्चे और उनके पिता डूबकर लापता हो गए। जल पुलिस तीनों की तलाश कर रही है मगर उनका पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के पंजाब नगर सरकारी अस्पताल मोहल्ला, थाना सिविल लाइन कोतवाली रामपुर निवासी मेहंदी हसन अपने परिवार के साथ कलियर दरगाह पर आए थे।
बुधवार को मेहंदी हसन धनोरी बावनदर्रे के नई गंगनहर में घूमने के लिए चले गए। उनके साथ उनकी दस वर्षीय बच्ची और 15 वर्षीय लड़का तौफीक भी था। ये सभी गंगनहर में पैर डालकर बैठे थे।
इसी दौरान तौफीक पानी के बहाव में बह गया। बेटे को बचाने के चक्कर मे पिता बेटी को नहर पटरी पर बैठाकर गंगनहर मे कूद गए। इसी दौरान बेटी का भी संतुलन बिगड़ गया और वह गंगनहर में गिर गई। इस दौरान तीनों गंगनहर मे डूबकर लापता हो गए। चौकी प्रभारी पुष्कर चौहान ने कहा कि जल पुलिस द्वारा गंगनहर मे तलाश की जा रही है।


Leave a Comment