Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी और 146 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 7593 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को देहरादून जिले में 51 ,नैनीताल जिले में 33, हरिद्वार जिले में 28 ,उत्तरकाशी जिले में 12 , ऊधमसिंह नगर जिले में 10, चमोली जिले में 5, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में दो-दो, अल्मोड़ा में एक कोरोना संक्रमित मिला है।
वहीं, प्रदेश में तीन संक्रमितों की मौत हो गयी। इनमें हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 77 वर्षीय महिला, दून मेडिकल कॉलेज में 68 वर्षीय और 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 86 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।