police

ब्रॉडबैंड ठीक करने के बहाने घर में घुसा बदमाश, एक-एक कर गहने उतरवा दिए

Report ring desk 

देहरादून। ब्रॉडबैंड ठीक करने के बहाने घर में घुसे बदमाश ने महिला से पिस्टल के दम पर जेवर लूट लिए। महिला ने शोर मचाया तो उसने गोली चला दी। बदमाश के चंगुल से छूटकर महिला शोर मचाते हुए बाहर आई। बाहर मौजूद कुछ लोगों ने उसका पीछा किया तो बदमाश ने उन पर भी फायरिंग की। कुछ देर बाद बदमाश आईएसबीटी पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटे गए जेवर व पिस्तौल बरामद की है।

घटना क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र के टर्नर रोड की है। यहां गली नंबर –19 में प्रेम प्रकाश शर्मा का मकान है। प्रेम प्रकाश शर्मा की पिछले साल कोविड से मृत्यु हो चुकी है। मकान में उनकी पत्नी मंगलेश शर्मा अकेली रहती हैं। दोपहर एक बजे एक युवक ने उनके दरवाजे की घंटी बजाई। युवक ने खुद को ब्रॉडबैंड सही करने वाला बताते हुए कहा कि उनकी शिकायत आई हुई है। लेकिन, मंगलेश ने मना कर दिया। इस पर युवक वहां से चला गया।

एक मिनट बाद फिर से वही युवक आया और कहने लगा कि उनके हेड ऑफिस से शिकायत है इसलिए देखना ही होगा। इस पर मंगलेश ने उसे अंदर बुला लिया। उस वक्त मंगलेश ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली अपनी बेटी से बात कर रही थीं। बात करते.करते ही उन्होंने ब्रॉडबैंड दिखाया, लेकिन उसमें कोई कमी नहीं थी। इस पर उसने ऊपर जाने की बात कही। मंगलेश ने बेटी का फोन काटा और युवक को ऊपर ले गईं। वहां भी कोई कमी नहीं निकली तो वह नीचे आए। युवक फिर से रिसीवर में कुछ देखने लगा और उनसे पानी मांगा।

पानी लेकर आई मंगलेश शर्मा ने देखा कि युवक ने कुछ छिपा रखा है। मंगलेश युवक से पूछा तो उसने उन पर पिस्तौल तान दी और जेवर उतारने को कहा। उन्होंने हाथ के कड़े, चेन, कानों के टॉप्स आदि दे दिए। महिला ने शोर मचाया तो बदमाश ने गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली फर्श में लगी। इसी का फायदा उठाकर मंगलेश वहां से भागकर बाहर आ गईं। यहां उन्होंने शोर मचाया तो बाहर मौजूद लोगों ने उसका बाइक से पीछा किया।
बदमाश आईएसबीटी की ओर भागने लगा। भागते भागते उसने लोगों पर भी फायर झोंक दी। इस बीच लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने आईएसबीटी और इसके आसपास नाकेबंदी कर दी। आईएसबीटी चौकी पुलिस ने बसों में चेकिंग शुरू कर दी। देखा कि बदमाश एक वोल्वो बस में छिपकर बैठा हुआ है। उसने पुलिस पर भी पिस्तौल तान दी। लेकिन, पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम दीपेंद्र चौधरी निवासी चंद्रबनी, पटेलनगर बताया। उसके बैग से पुलिस ने लूटे गए जेवर और हाथ से पिस्तौल भी बरामद कर ली।

Follow us on Google News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top