हल्द्वानी । रामपुर रोड में एक बार फिर तेज रफ्तार ने एक व्यक्ति की जान ले ली। पंचायत घर के निकट बुधवार रात अनियंत्रित एसयूवी कार स्कूटी सवार को रौंदते हुए पेड़ से जा टकराई। कार की रफ्तार ने कई दशक पुराने मजबूत पेड़ को भी उखाड़ दिया। कार की स्टेपनी और एक पहिया अलग हो गया। हादसे में आर्किटेक्ट का काम करने वाले सागर नेगी की मौत हो गयी।
बुधवार रात आर्किटेक्ट का काम करने वाले सागर नेगी स्कूटी में सवार होकर घर से निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही वह सड़क पार कर रहे थे तभी 100 से 120 की स्पीड से आ रहे कार ने उन्हें टक्कर मार दी। एक्सयूवी के अगले हिस्से में फंसी स्कूटी व सागर दोनों दूर गिरे। उनके गिरते ही वाहन ने पेड़ को टक्कर मारी और पलट गई। वाहन का बंपर 20 मीटर दूर, स्टेपनी पेड़ पर, अगला एक पहिया खेतों में जा पहुंचा। स्कूटी भी इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कि उसकी नंबर प्लेट ही बची। हादसे से महज एक साल की मासूम बच्ची के सिर से पिता सागर नेगी का साया उठ गया।
कार को नाबालिग रहा था। उसकी उम्र 17 साल है और वह महाराष्ट्र के नागपुर के यशोधरा थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। एक्सयूवी पूर्वी दिल्ली के शकूरपुर सुंदर के बी ब्लाक के पते पर किसी महिला के नाम रजिस्टर्ड है।


