देहरादून। उत्तराखण्ड में आज नगर निकाय चुनावों के लिए मतदान किया जा रहा है। राज्य के 100 नगर निकायों में 30 लाख से ज्यादा मतदाता करीब 5 हजार से ज्यादा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। नगर निगम चुनाव सम्पन्ïन कराने के लिए प्रदेश में 1,516 मतदान केंद्र और 3,394 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
सभी पोलिंग बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी हैं। दिन चढऩे के बाद मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। युवाओं से लेकर बुजुर्ग और दिव्यांग भी पूरे जोश के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं और लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढक़र भारीदारी कर रहे हैं। मतदान केंद्रों पर 18 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
दिन के 12 बजे तक 21.39 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। बागेश्वर में 26.59, चमोली मेें 28.85, चम्पावत में 25.41, हरिद्वार में 27.77, नैनीताल मेें 22.55, पौड़ी गढ़वाल में 26.6, पिथौरागढ़ में 25.24, रुद्रप्रयाग में 25.8, टिहरी गढ़वाल में 22.99, ऊद्यमसिंह नगर मेमं 31.42 और उत्तरकाशी में 24.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।


