Hony

कंट्री डिलाइट ने शुद्ध फार्म हनी लांच किया

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। कंट्री डिलाइट ने शुद्ध फार्म हनी (एनएमआर टेस्टेड) लॉन्च किया है। यह शहद जर्मनी की एक प्रमाणित लैब में न्यूक्लियर मैग्नेटिक रेज़ोनेन्स द्वारा परीक्षण किया गया है और रसोईयों के लिए सबसे भरोसेमंद विकल्प है। कंट्री डिलाइट के एनएमआर टेस्टेड हनी के साथ उपभोक्ता ऐसे उत्पाद का आनंद ले सकते हैं, जो अपने प्राकृतिक कंपोजिशन के जरिये तंदुरुस्ती में सहयोग करता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइटोन्यूट्रियेन्ट्स प्रचुर मात्रा में है और यह रिफाइंड शुगर की तुलना में ज्यादा लाभकारी है।

ईयू रेफरेन्स लैबोरेटरी फॉर हनी (यूरोपियन कमीशन) ने बताया है कि एनएमआर पर आधारित विधियाँ शहद की प्रामाणिकता का पता लगाने में मदद कर सकती हैं। इसके लिये असली शहद के नमूनों का डाटाबेस बनाकर ज्ञात रेफरेन्स स्पेक्ट्रा की तुलना में संदिग्ध बैचेस को परखा जा सकता है।

नये लॉन्च के बारे में बताते हुए कंट्री डिलाइट के सीईओ और को-फाउंडर चक्रधर गाडे ने कहा ‘हम एनएमआर हनी को लॉन्च करते हुए बेहद उत्साहित हैं और अपने ग्राहकों के लिये गुणवत्ता की पारदर्शिता में नया मापदण्ड तय कर रहे हैं। हमारा एक ही मिशन है. शुद्ध एवं बेहतर गुणवत्ता के उत्पाद देना, जो बेहतर तरीके से जीने में लोगों की मदद करें। कंट्री डिलाइट फार्म हनी का हर बैच एनएमआर टेस्टेड है और गुणवत्ता कीरिपोर्ट कंट्री डिलाइट ऐप पर आसानी से उपलब्ध है।’

Hosting sale
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top