– महिलाओं को दिया जाएगा आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
देहरादून। उत्तराखण्ड में 65000 स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 10 लाख से अधिक महिलाओं को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन महिलाओं को आपदा सखी के नाम से जाना जाएगा। स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी ये महिलाएं आपदा राहत बचाव के कार्यों में गांव व तहसील स्तर पर सहयोग करेंगी।
मुख्य सचिव राता रतूड़ी ने सचिवालय में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर सेन्डई (जापान) फ्रेमवर्क के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य को दूसरों की बजाए आपदा प्रबंधन का अपना मॉडल तैयार करने की जरूरत है। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी अपनी सीमाओं से बाहर निकलकर एनजीओ, सिविल सोसाइटी, सामाजिक संस्थाओं एवं निजी विशेषज्ञों के सुझाव के आधार पर व्यापक दृष्टिकोण के साथ काम करें। उन्होंने आपदा प्रबंधन में पूर्व सैनिकों का सहयोग लेने के भी निर्देश दिए। साथ ही बच्चों को भी स्कूल स्तर पर आपदा प्रबंधन की जानकारी देने के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को सभी गांवों में आपदा जोखिम आकलन करने के निर्देश दिए हैं।

