रुड़की । रुड़की के बुग्गावाला में हाथी ने एक व्यक्ति पर हमला करके उसकी जान ले ली। आस-पास के लोगों ने किसी तरह हाथी को भगाया और सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इससे पहले एक दिन पहले ही जौलीग्रांट में हाथी ने दंपती को पटक पटककर मार डाला था।
यह भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिल सकता है पेंशन का तोहफा, करीब 40 हजार कार्यकर्ताओं को मिलेगा लाभ
मिली जानकारी के मुताबिक बुग्गावाला थाना क्षेत्र के गांव हरिपुरा टोंगिया निवासी सोमपाल सिंह(50) की पुत्रवधू बुग्गावाला के एक अस्पताल में भर्ती है। गुरुवार सुबह सोमपाल सिंह पुत्रवधू को देखकर अस्पताल से पैदल घर लौट रहे थे। जैसे ही सोमपाल बुग्गावाला और हरिपुर टोंगिया गांव के बीच नदी में पहुंचे तो अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया और उसे पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग और मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।