Report ring desk
रुद्रपुर । साथ जीने मरने की कसमें तो बहुत लोग खाते हैं, लेकिन सच में ऐसा कम ही होता है, जहां पति और पत्नी जीवनभर साथ रहने के बाद मृत्यु शैय्या पर भी एक साथ ही जाए। जी हां रुद्रपुर में पति की मौत का दुख पत्नी बर्दाश्त नहीं कर सकी। पति की मौत के आठ घंटे बाद पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों ने एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब नौ बजे सुभाष काॅलोनी निवासी खेमकरण पाल (80) का निधन हो गया था। खेमकरण की मौत से परिजन दुखी थे और अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटे थे।

इसी बीच बुधवार सुबह करीब पांच बजे खेमकरण पाल की पत्नी कमला देवी (75) ने भी दम तोड़ दिया। पति की मृत्यु को कमला सहन नहीं कर सकी जिसके बाद दोनों की एक साथ घर से अर्थी उठी और श्मशान घाट पर एक ही चिता पर दोनों का दाह संस्कार कर दिया गया। बताया कि खेमकरण बीमार थे, जबकि कमला देवी स्वस्थ थीं।

