भारत ने सर्दी के बचाव, खांसी आदि में बच्चों को दी जाने वाली एक कफ़ सिरप के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। खबर है कि 2019 से अब तक उक्त कफ़ सिरप को लेने के बाद बच्चों की मौत को लेकर भारत ने यह प्रतिबंध लगाया है। पिछले साल अफ्रीकी देशों में 141 बच्चों की मौत के बाद भारत में तैयार होने वाल कफ़ सिरप पर सवाल उठे थे। बताया जाता है कि दुनिया के विभिन्न देशों में इस्तेमाल हो रही इस भारतीय सिरप पर औषधि नियामक ने उक्त फैसला सुनाया है। इसमें 4 साल से कम उम्र के बच्चों को दी जाने वाले ड्रग-कॉम्बिनेशन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। नियामक ने यह भी आदेश दिया है कि दवाओं के बोतल व पैक आदि में उचित लेबल लगाना होगा।
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने इस बारे में खबर जारी की है, उसके मुताबिक ड्रग रेगुलेटर का कहना है कि नवजातों और शिशुओं में अस्वीकृत एंटी कोल्ड ड्रग फार्मूलेशन के इस्तेमाल को उठे सवालों के बीच चर्चा की गयी। जिसमें पाया गया कि उक्त ड्रग कॉम्बिनेशन बच्चों को नहीं दिया जाना चाहिए। नियामक का यह आदेश कफ़ सिरप के इस्तेमाल से साल 2019 के बाद से अब तक हुई बच्चों की मौत के बाद दिया गया है। इतना ही नहीं पिछले साल अफ्रीकी देश गाम्बिया व कैमरून के साथ-साथ उज्बेकिस्तान में 141 बच्चों की मौत खांसी की दवा लेने के बाद हुई थी। वहीं भारत में भी वर्ष 2019 के बाद कफ सिरप के इस्तेमाल से 12 नौनिहालों की जान चली गयी थी। जबकि चार गंभीर रूप से विकलांग हो गए।

