यदि कोई जिंदगी कितनी लंबी होगी और कब उसकी मौत होगी करके बताए तो हर कोई जानना चाहेगा। अब वैज्ञानिकों ने ऐसी भविष्यवाणी करने वाला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ‘एआई’ (Artificial Intelligence Tool ‘AI’) बनाने का दावा किया है । जो इसका अनुमान लगा सकता है कि किसी व्यक्ति की मौत कब होगी। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ डेनमार्क के प्रोफेसर सुनी लेहमान ने लाइफ2वेक नाम का एआई टूल विकसित किया है। यह टूल किसी व्यक्ति की आय, व्यवसाय और रहने की जगह का विश्लेषण करता है। इस विश्लेषण के आधार पर लाइफ2वेक व्यक्ति की उम्र का अनुमान लगाता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस टूल के अभी तक 78 फीसदी अनुमान सही साबित हुए हैं। यह टूल अभी तक लोगों के बीच नहीं आया है। लेहमान का कहना है कि हम चाहते हैं कि इस टूल की मदद से लोग उन कारणों को पहचान सकें, जिनसे जीवन लंबा हो सके।
लेहमान की टीम ने एआई टूल के लिए साल 2008 से 2020 के बीच डेनमार्क के 60 लाख लोगों के डेटा का विश्लेषण किया। इस विश्लेषण की गई भविष्यवाणी 78 फीसदी सटीक रही। खास बात यह थी इस अध्ययन में जल्दी मौत के कारणों का भी खुलासा किया गया। इनमें मानसिक स्वास्थ्य और नौकरी से जुड़े मुद्दे शामिल थे। वहीं अधिक आय और लीडरशिप जैसे गुण लंबे जीवन से जुड़े रहे।

