पिथौरागढ़। नियोलीसेरा सैम मंदिर में सात दिवसीय भगवतकथा महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों का सीमावर्ती क्षेत्र नियोलीसेरा में भागवतकथा महापुराण का आयोजन 19 जून को प्रारंभ हुआ था जो 25 जून तक चलेगा।
श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक पंडित चंद्रशेखर ने बताया कि भागवत कथा महापुराण में यजमान पद्मादत्त व देवी दत्त के सौजन्य और क्षेत्रीय जनता के सहयोग से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस श्रीमद्भागवत कथा महापुराण में सरातोला, रामपुर, बडौली, भनोली, सल्लाभाटको, कुनल्ता, नाली, नैनोली गांवों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हंै और अपने क्षेत्र में सुख, शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

समाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि अल्मोडा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के सीमांत क्षत्र के बीड़ा महादेव मंदिर, रामपुर सैंम मंदिर, पातालेश्वर महादेव मंदिर, नियोलीसेरा सैंम मंदिरों में महाशिव पुराण, श्रीमद्भागवत कथा और अनुष्ठानों का आयोजन होता रहता है।

